पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
बस्ती
जनपद की परसरामपुर पुलिस ने बीते शुक्रवार को वांछित अभियुक्तों को पकड़कर बड़ी कार्यवाही की है। उक्त की जानकारी देते हुए इंसपेक्टर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पंकज के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हरैया श्री राहुल पांडेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री शमशेर बहादुर सिंह व उनकी टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर आज दिनांक 02/08/19 को समय करीब 07:15 बजे वाक्षिंत अभियुक्त घघौवा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। मुकदमा अपराध संख्या 191/19 धारा147,148,323,504,506, आईपीसी के अभियुक्त
1-रामू पांडेय पुत्र सीताराम पांडेय ग्राम धोबही थाना परशुरामपुर
2-सरजू पांडेय पुत्र सीताराम पांडेय ग्राम धोबही
3-सुरेंद्र नाथ पांडेय पुत्र पारस नाथ पांडेय ग्राम धोबही
4-अजय कुमार शुक्ल राममिलन शुक्ल ग्राम परसपुर थाना परशुरामपुर
5-रणजीत सिंह पुत्र श्री दत्त सिंह ग्राम नारायणपुर थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी का स्थान-घघौवा पुल के पास
बरामदगी का विवरण-घटना में प्रयुक्त एक अदद डंडा।
गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रमुख रूप से इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह, एस आई राममिलन पांडेय, एस आई रणधीर सिंह, कांस्टेबल पंकज शाही, कांस्टेबल श्यामजीत यादव, कांस्टेबल हरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
