आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
नैनी (प्रयागराज)
केन्द्र सरकार के अधीन कर्मचारी बीमा अस्पतालो की तरह राज्य कर्मचारी बीमा अस्पताल नैनी मे भी जन सामान्य के इलाज हेतु सुविधा की माँग को लेकर यमुनापार विकास संघर्ष समिति द्वारा विगत वर्षों से किये जा रहे प्रयास के तहत शुक्रवार को समिति का प्रतिनिधि मंडल बीमा अस्पताल का निरीक्षण करते हुए अस्पताल के अधीक्षक से मिला तथा विस्तृत वार्ताकर हालातो से अवगत हुआ।
उक्त जानकारी देते हुए समिति के महासचिव गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार के अधीन अधिकांश बीमा अस्पतालो मे जन सामान्य को इलाज की सुविघा दी जा रही है लेकिन राज्य सरकार के अधीन अनुपयोगी बीमा अस्पतालो मे सभी का इलाज सम्भव नही है। इस बारे समिति द्वारा शीघ्र ही उत्तर प्रदेश शासन के श्रममंत्री को वस्तुस्थिती से अवगत कराके राज्य कर्मचारी बीमा अस्पताल मे सभी के इलाज हेतु सुविधा उपलब्ध कराने की माँग की जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल मे समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय के साथ शम्भूनाथ शर्मा, जयशंकर मिश्रा, अनिल मिश्रा, विनोद जैकब, बाकेलाल पटेल, प्रवीण तिवारी, आदि शामिल रहे।