आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि, इलाहाबाद मण्डल में आज दिनांक 31.07.2019 को मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय स्थित मंडल सभागार में कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के अवसर पर समापन भुगतान समारोह का आयोजन किया गया, इस समारोह की अध्यक्षता अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनुराग अग्रवाल ने किया । इलाहाबाद मंडल में जुलाई माह में 141 कर्मचारी सेवा निवृत्त हुए | मंडल रेल प्रबंधक महोदय के कुशल नेतृत्व के फलस्वरूप सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों को सेवा माह के अन्तिम दिन ही गोल्ड प्लेटेड सिलवर मेडल, मानार्थ पास, मेडिकल कार्ड एवं समापन भुगतान का विवरण दिया जाने लगा है । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक महोदय ने अपने संबोधन में सेवा निवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों के कार्यो की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता तथा सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों के मंगलमय जीवन की कामना की । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिषेक रंजन, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री मनीष कुमार खरे, मंडल वित्त प्रबन्धक श्री एम0 एच0 अन्सारी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इलाहबाद मंडल में आज दिनांक 31.07.2019 को 141 कर्मचारियों में से 06 कर्मचारियों को दुर्घटना रहित सेवा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र उनके अंतिम कार्य दिवस पर प्रदान किया गया | इलाहबाद मंडल अंतिम कार्य दिवस पर यह पुरस्कार प्रदान करने वाला उत्तर मध्य रेलवे में प्रथम एवं भरतीय रेलवे में अग्रणी मंडल है।