आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विधानसभा शहर पश्चिमी के अंतर्गत ग्राम सल्लाहपुर में आज निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया । कैम्प में इलाके के सैकड़ो की सख्या में लोगो ने अपना चेकअप करवाया । इस कैम्प में प्रयागराज और कौशाम्बी स्वास्थ्य विभाग की टीम थी । स्वास्थ्य कैम्प में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की धर्मपत्नी डॉ नीता सिंह भी मौजूद रही । इस मौके पर डॉ नीता सिंह ने कहा सरकार की मंशा है कि गरीब परिवार के लोग किसी बीमारी से न मरे और उनका इलाज संभव हो सके इसलिए इस तरह के कैम्प का आयोजन किया जाता है।सरकार की मंशा है कि गांव के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी शासन की सुविधाओं का लाभ मिल सकें। कैम्प का प्रबंधन चायल पीएसी प्रभारी अधीक्षक डॉ मुक्तेश द्विवेदी ने किया। इस कैम्प में तीन महिला चिकित्सा अधिकारी, छ पुरुष चिकित्सा अधिकारी डेंटल सर्जन,लैब टेक्नीशियन और नेत्र सहायक भी शामिल थे जो विभिन बीमारियों की जांच कर रहे थे । यूपी के स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की पत्नी डॉ नीता सिंह कैम्प में लगभग दो घण्टे रही और डेंटल सर्जन के रूप में लगभग 77 मरीजो की जांच भी किया।कैम्प में लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
