आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत चलाई गई बाहुबली योजना की अवधि 15 मई 2019 से 15 जून 2019 तक में इलाहाबाद डाक मंडल में सबसे अधिक खातों को खोलकर भगवत कुशवाहा प्रतियोगिता के प्रथम स्थान पर रहे और उत्तर प्रदेश में उन्हें चौथा स्थान मिला ।इस प्रतियोगिता में प्रथम 10 शाखा डाकपाल को आज प्रधान डाकघर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि प्रवर अधीक्षक डाकघर इलाहाबाद एस डी अखाड़े द्वारा सम्मानित और पुरस्कृत किया गया मुख्य अतिथि में ने नई योजना (आज का बादशाह) आज चलाने की घोषणा की और लक्ष्य हासिल करने की अपेक्षा की। श्री कुशवाहा के साथ सर्व श्री अरविंद नाथ दिवेदी हरदुआ करछना, सौरव सिंह देवली फूलपुर, सुलेखा देवी कोखराज,धनंजय सिंह धर्मपुर, संतोष कुमार बालापुर,मनोज सिंह मानपुर,प्रेम नारायण पांडे मेजा, जानकी शरण त्रिपाठी मूरतगंज,तथा अभिषेक द्विवेदी मेजा को भी सम्मानित और पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विनय यादव,आशीष श्रीवास्तव, अदिति,बी डी लवानिया, ज्ञानेंद्र कुमार, दिलीप सिंह तथा अभिनीत कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक चंदन अस्थाना ने किया। ज्ञातव्य है कि इलाहाबाद डॉट मंडल में लगभग 443 डाकघर हैं जिनमें उपरोक्त शाखा डाकपाल प्रथम 10 में रहे।
