आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
छतनाग पक्का घाट पर दोस्तों संग नहाने गए थे गंगा नदी में दोपहर 1:15 बजे अंशु यादव पुत्र अनिल कुमार एडवोकेट उम्र 12 वर्ष जिसकी गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई यह घटना करीब 1:15 बजे की है जिससे घर वालों को पता भी नहीं चला कि हमारा बच्चा कहां गया है साथ में दोनों बच्चे जो गए थे नहाने के लिए उन दोनों की उम्र करीब 11 वर्ष है उन बच्चों से जब मौके से पूछा गया लाकर की बेटा कैसे तुम लोग आए थे नहाने के लिए तो बताएं कि हम लोग घर पर थे तो आए हमारे घर बुलाने के लिए कि आओ चले गंगा नहाने तो हमारा नहीं जाने का मन था तो हम लोग चलो जब आए हो तो हम चले चलते हैं नहाने जब गए हम नहाने कपड़ा उतार के नहाने लगे तब उसने ऐसे ही सीढ़ी से नीचे नहाने के लिए उतरा हमने कहा उधर गहरा पानी है मत जाओ वही उसका पैर फिसल गया और वह नीचे ऊपर होने लगा तो हम लोग डर गए और हम लोग घर भाग गए और हम जाकर सो गए वह दोनों बच्चे डर गए थे इसलिए मौके पर किसी को जानकारी नहीं हो पाई बहुत समय बीत जाने पर बच्चे की खोजबीन घरवालों ने शुरू किया और जब बच्चा नहीं मिला तो आसपास लोगों से वह बच्चों से जानकारी जुटाना शुरू किए रास्ते में चलते किसी ने बताया दोपहर में करीब 1:00 बजे के आसपास बच्चे गंगा नदी की तरफ जाते हुए देखा था घरवाले जब वहां गंगा नदी की तरफ गए देखा तो गंगा नदी के पक्के घाट पर दोनों पैर का चप्पल व कपड़ा उतार कर रखा हुआ था घर वालों को तुरंत गंगा नदी में डूबने की संभावना होते ही तुरंत 100 नंबर पर पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर झूसी थाना पुलिस व100 नंबर पुलिस पहुंचकर गोताखोरों की मदद से तलाश जारी रखी है घर में कोहराम मचा हुआ है घाट पर सभी घरवाले मौजूद हैं आसपास के गांव के लोग भी काफी भीड़ तादाद मात्रा में इकट्ठा हुए हैं और बच्चे की तलाश जारी है अंशु दो भाइयों में सबसे छोटा था और न्यू आरएसजे छतनाग झूसी क्लास सिक्स का छात्र था और बड़ा भाई इंटर का छात्र है दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं बहुत ही तेज वह बहुतही चंचल तरीके का बच्चा था जो आज घरवाले यही सोचकर रो रो कर बुरा हाल हुआ है।
