आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
बालिका सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान तहत प्रयागराज विभिन्न स्कूलों में स्कूली छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी दी जा रही है। इसके साथ सेल्फ डिफेंस की ट्रैनिंग स्कूली छात्राओं की दी जा रही है। इसी क्रम में आज प्रयागराज के मुख्य रूप से स्कूल पंतजलि ऋषिकुल तेलियरगंज, सरस्वती विद्या मंदिर प्रयागराज, टैगोर पब्लिक स्कूल अतरसुइया में बालिकाओं को वीमेन हेल्पलाइन 181,1090,100, चाइल्ड लाइन,1098 पैनिक नम्बर 112 के बारे में बताया गया एवं सेल्फ डिफेंस की दी गई ट्रेनिंग। जिसमें सेल्फ डिफेंस ट्रेनर रिनी येसु,181 हेल्प लाइन से माधवी गुप्ता,मीना गौतम,महातीम, बजरंगी, शिव मौजूद रहें।

