आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रखर प्रयागराज
बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्र की बेटी साक्षी ने अपने पिता पर आरोप लगाते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है। साक्षी ने कहा है कि उसके पिता उसके पति की हत्या करा सकते हैं। बता दें कि साक्षी ने अनुसूचित जाति के युवक से शादी की है। कोर्ट आज गुरुवार को उनकी याचिका पर सुनवाई करेगी। याचिका में साक्षी ने अपने पिता व परिवार के दूसरे लोगों से जान का खतरा बताया है।
साक्षी ने अपनी अर्जी में खुद को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से अनुसूचित जाति के युवक से शादी की बात भी कही है। साक्षी का आरोप उसके विधायक पिता व परिवार के दूसरे लोग इस शादी का विरोध कर रहे हैं।याचिका में बरेली पुलिस पर भी विधायक पिता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि विधायक राजेश की बेटी ने बीते चार जुलाई को प्रयागराज में एक मंदिर में अजितेश कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद से ही विधायक की बेटी व अजितेश घर से गायब हैं। अजितेश फरीदपुर विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है। विधायक की बेटी ने एक वीडियो बनाकर भी वायरल किया है जिसमें उसने अपने पिता से अपनी और अपने पति की जान को खतरा बताया है।