आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित राजकीय ममता विद्यालय, जगदीशपुर चांदन कौडिहार, प्रयागराज में बच्चों का प्रवेश दिनांक 15 जुलाई, 2019 से प्रारम्भ हो रहा है। विद्यालय में 06 से 17 वर्ष की आयुवर्ग के माइल्ड़ एवं माडरेट श्रेणी के मानसिक मंदित बच्चों को विशेष प्रशिक्षकों द्वारा शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। विद्यालय में जनपद के निवासी बच्चों को अनावासीय एवं गैर जनपद केे बच्चों को आवासीय सुविधा उपलब्ध है। विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को स्कूल बस, यूनिफार्म, पाठ्य सामग्री की निःशुल्क सुुविधा उपलब्ध है।
राजकीय ममता विद्यालय, प्रयागराज में प्रवेश हेतु इच्छुक अभिभावक दिनांक 15 जुलाई, 2019 से किसी भी कार्यदिवस में सम्बन्धित बच्चे का मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साइज के तीन फोटोग्राफ सहित विद्यालय अथवा विकास भवन, प्रयागराज में कक्ष संख्या-17 में सम्पर्क कर सकते हैं। विद्यालय में प्रवेश से सम्बन्धित अन्य विस्तृत जानकारी मोबाइल नम्बर-9721312013/ 9450092589/9721822902 पर प्राप्त कर सकते हैं।
(रामकृष्ण वर्मा)
उप निदेशक
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग,
प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज