आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
जनपद के थाना औद्यौगिक क्षेत्र के हे0का0 698 सुरेन्द्रपाल सिंह यादव (पी0एन0ओ0 862260055) पुत्र स्व किशनजी यादव निवासी जवही दमिर थाना हल्दी जिला बलिया जो कि थाना औद्यौकि क्षेत्र में दिनांक 3.12.2016 से तैनात थे एवं तभी से हाइवे सुरक्षा ड्यूटी में चल रहे थे कल दिनांक 07.07.2019 को हाईवे सुरक्षा मे चौकी भीरपुर थाना करछना में ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द की शिकायत हुयी जन्हे तत्काल उपचार हेतु पचदेवरा में प्रकाश हास्पिटल ले जाया जहां से उपचार हेतु एस0आर0एन अस्पताल ले जाया गया वहां उन्हे मृत घोषित कर दिया गया है।