आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
समाजवादी पार्टी ज़िला व महानगर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व चन्द्रशेखर जी की १२वीं पुन्यतिथि पर श्रद्बासुमन अर्पित करते हुए उन्के व्यक्तित्व पर चर्चा की।ज़िला कार्यालय जार्जटाउन मे ज़िलाध्यक्ष कृष्णमछर्ति सिंह यादव व कैम्प कार्यालय सिविल लाईन्स में महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के संरक्षण मे सपा पदाधिकारीयों ने स्व चन्द्रशेखर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्के साधारण से व्यक्ति से शिखर पर पहुँच कर देश का नेत्रित्व करने का ज़िक्र किया।श्री इफ्तेखार ने कहा की चन्द्र शेखर जी सादगी के लिए विख्यात थे।संगोष्ठी का संचालन नगर महासचिव योगेश चन्द्र यादव ने किया वहीं ज़िला कार्यालय पर हुई संगोष्ठी मे कृष्णमूर्ति ने कहा की स्व चन्द्रशेखर ने पुरे जीवन भर संघर्ष करते हुए समाजवाद की धारा को मज़बूती प्रदान की।ज़िला महासचिव दूधनाथ पटेल ने उन्हे सच्चा समाजवादी प्रहरी की संज्ञा से नवाज़ते हुए पहला समाजवादी प्रधानमंत्री बन्ने वाला सादगी पसन्द इन्सान बताया।पुष्पान्जलि अर्पित करने वालों में संगीता मालवीया,महबूब उसमानी,रुपनाथ यादव,सै०मो०अस्करी,नाटे चौधरी,काशान सिद्दीक़ी,औन ज़ैदी,सै०अब्बास हुसैन,रामचन्द्र यादव,भोलानाथ यादव,विजय सिंह,रामबहादुर यादव,डॉ जगन्नाथ गुप्ता,शशिकान्त तिवारी,अतर सिंह यादव,बच्चा नेता आदि उपस्थित थे।
