पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
बीते गुरुवार को शोहरतगढ़ पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में वांछित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त की जानकारी देते हुए शोहरतगढ़ इंसपेक्टर अवधेश राज सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह जी द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना शोहरतगढ़ पर मु.अ.सं. 138/19 धारा 363, 366 भादवि के अन्तर्गत दिनांक 29.06.2019 को पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त के सम्बन्ध में जरिए उचित माध्यम सूचना मिला कि मु.अ.सं. 138/19 से सम्बन्धित अभियुक्त अपने घर पर मौजूद है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह द्वारा उ.नि. अनुज कुमार यादव, का. विनोद कुमार यादव को अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु ग्राम जोगीबारी भेजा गया जहाँ अभियुक्त घर पर मौजूद मिला । जिसे 10.30 बजे सुबह पुलिस हिरासत में लेते हुए अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है । अभियुक्त का नाम सुरज चौहान पुत्र सेतु चौहान, ग्राम जोगीबारी, थाना शोहरतगढ़ बताया गया, इस दौरान उ.नि. अनुज कुमार यादव, विनोद कुमार मौजूद रहे ।

दूसरे प्रकरण मे थाना शोहरतगढ़ पर मु.अ.सं. 141/19 धारा 498A, 304B IPC व ¾ DP Act के अन्तर्गत दिनांक 02.07.19 को पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त को आज दिनांक 04.07.2019 को सुबह 09.00 बजे प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह को जरिए उचित माध्यम सूचना मिला कि दहेज हत्या से सम्बन्धित अभियुक्त ग्राम मेड़वा अपने घर पर मौजूद है । ये लोग कहीं जाने के फिराक में अपना सामान पैक कर रहे है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह मय हमराह का. रमाशंकर यादव, का. अखण्ड प्रताप व म.का. तृप्ति चौबे द्वारा दबीश देकर दोनो अभियुक्तो को उसके घर पर ही 9.40 बजे सुबह पुलिस हिरासत में लेते हुए वांछित चल रहे अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है । अभियुक्त का नाम सुकई पुत्र घिस्सू उर्फ रामअधार, सा. मेड़वा, व लक्ष्मीना पत्नी घिस्सू उर्फ रामअधार, सा. मेड़वा, थाना शोहरतगढ़ बताया गया। इस दौरान SHO अवधेश राज सिंह, हे.का. हरिद्वार प्रसाद, का. रमाशंकर यादव, का. अखण्ड प्रताप शर्मा, म.का. तृप्ति चौबे आदि मौजूद रहे।
