पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
संतकबीर नगर
आम जन-मानस में दबाव बनाने वाले दबंग अपराधी को घनघटा पुलिस गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवही की है। उक्त की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर रणधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक जनपद संत कबीर नगर श्री बृजेश सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी धनघटा आनन्द कुमार पाण्डेय के निर्देशन में बीते शुक्रवार को टीम द्वारा मान सिंह पुत्र मनीराम यादव सा0 सिरसी थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर को जो एक दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो आये दिन चौराहे पर आम-जनमानस में भय पैदा करके दबाव बनाता रहता है, गिरफ्तार कर एसडीएम धनघटा महोदय के यहाँ 151/107/116 सीआरपीसी में चालान कर 14 दिवस रिमाण्ड हेतु रिपोर्ट प्रेषित किया गया । जिसमें एसडीएम महोदय धनघटा के विचारणोपरान्त मान सिंह को 14 दिवस के लिए जिला कारागार बस्ती रवाना किया गया।
