आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
प्रधानाचार्य, राजकीय महिला पालीटेक्निक प्रयागराज श्री एस0के0 श्रीवास्तव ने बताया है कि प्रदेश की राजकीय, अनुदानित एवं निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक संस्थानों में आन लाईन काउन्सिलिंग के आधार पर सत्र 2019-20 में निजी क्षेत्र की संस्थाओं को आवंटित छात्र/छात्राओं का उत्पीड़न रोके जाने के सम्बन्ध में राजकीय महिला पालीटेक्निक, प्रयागराज में सहायता केन्द्र स्थापित किया गया है। जनपद प्रयागराज में स्थित एैसी संस्थायें जो सीट आवंटन के उपरांत सम्बन्धित अभ्यर्थीं का डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन न कर रही हों अथवा निर्धारित मानक से अधिक शुक्ल की मांग कर रहीं हो जैसी शिकायत के निराकरण हेतु सम्बन्धित छात्र/छात्रा इस संस्था में स्थापित सहायता केन्द्र में उपस्थित होकर नीलम श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर/काउंन्सलर से सम्पर्क करते हुए अपनी समस्या का निराकरण करा सकते है। यह सहायता केन्द्र दिनांक 03 जुलाई से 24 जुलाई, 2019 तक (रविवार को छोड़कर) कार्य करेंगा।