पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
इटवा, सिद्धार्थनगर
इटवा के श्रीमती यशोदा देवी इंटर कालेज में गृह विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित की गयी माह जुलाई में जागरूकता अभियान चलाया गया।

बतौर मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी ने उत्तीर्ण छत्राओं से उनकी शैक्षिक योग्यता को भी परखा, और बौद्धिक क्षमता के विकास हेतु निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि 2018-19 के सर्वे में प्रदेश ही न ही देश के सबसे पिछड़े जनपदों में सिद्धार्थनगर का नाम आया, लेकिन पूर्व डीजीपी बृजलाल जी, ओमकार द्विवेदी जी, ओमप्रकाश आर्या जी जैसे लोगों ने जिले का नाम रोशन किया है। साथ ही कहा कि कोई भी पढ़ाई पढ़िए तो मात्र एक साल के लिए अपितु जीवन भर के लिए पढ़िए। उन्होंने 1090, डायल100, हेल्पलाइन नम्बर 181 पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हेल्प लाइन नम्बर पर जब आप जानकारी दोगे तो तत्काल कार्यवही होगी और सूचना देने वाले का नाम नही बताया जाता है। जरूरत पड़ने पर उनके विरुद्ध विधिक कारवाही भी होगी।

इसके साथ ही निरीक्षक रामेश्वर यादव ने छात्राओ को कहा कि अपनी सुरक्षा खुद करते हुये सभी को जागरूक करने का काम करे ताकि शरारत तत्वों के कारण पढ़ाई में बाधा न आये आप अपने कर्तव्यों को समाझिये। आज जिले में महिलाओं ने भी अपना परचम लहराया, देश और प्रदेश के प्रमुख पदों पर महिलाओं ने अपनी छाप छोड़ रही है।

उन्होंने 1098 ,चाइल्ड लाइन, 181 ओमेन हेल्प लाइन, 1090 महिला हेल्प लाइन, डायल 100 पुलिस सहित थाने का नंबर 9454404234, सीओ इटवा 9454401349 पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर 9454400305 के साथ साथ, 108 एम्बुलेंस, 102 डिलेवरी वाहन, 101 फायर सर्विस, 103 यातायात पुलिस का नंबर साझा किया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने भी लोगो को जागरूक किया। जागरूकता के दौरान प्रधानाचार्य सुनीता पाण्डेय, सर्वेश कुमार पाण्डेय, पूनम श्रीवास्तव, रेशमा खान, हरिनंदन शुक्ला, राकेश पाण्डेय, कु रंजना उपाध्यय, रामअवतार आदि मौजूद रहे।
