पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव झरुआ मे नशा मुक्त व भय मुक्त समाज के लिए एस एस बी चेक पोस्ट धनौरा के एस एस बी इंस्पेक्टर ने गाँव के बच्चो के साथ गाव मे टोली निकालकर लोगो को जागरूक किया और स्मैक, चर्स, गाजा शराब आदि प्रकार के ड्रग्स न करने का अपील की।

प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ, युवा नेता भाजपा योगेन्द्र जायसवाल ने कहा कि समाज से नशा व भय दोनो समाप्त हो सके क्योंकि कोई भी नशे मे हर कार्य उल्टा करता हैं नशेडी व्यक्ति समाज के लिए भी खतरनाक होता हैं नशेडी व्यक्ति अपराध करने से भी पीछे नहीं हटता है नशेडी व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के नुकसान के साथ परिवार समाज का भी नुकसान करता हैं कभी कभी नशेडी का जान भी चला जाता है।
