आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
प्रयागराज के नैनी स्थित परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के सभागार में आयोजित एक सर्वजन हित चिंतन बैठक में अटल भारतीय हिन्दू फाउंडेशन के प्रयागराज जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्र जी ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति के विकास व जाति एवं मजहबी भेदभाव को खत्म करके सबके समान विकास के अवसर के लिए 2022 में भी योगी सरकार को उत्तर प्रदेश में दुबारा सत्तारूढ़ कराना आवश्यक बताया।जानकारी के अनुसार परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अपने सभागार में आज सर्वजन हित चिंतन बैठक आयोजित की गई थी जिसमे समाज के प्रत्येक व्यक्ति के हित के लिए उपस्थित वुद्धिजीवियों द्वारा चिंतन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अटल भारतीय हिन्दू फाउंडेशन के प्रयागराज जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्र व संचालन आर के पाण्डेय एडवोकेट ने किया। बैठक में परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के प्रबन्धक राजेश कुमार पाण्डेय ने वर्तमान समाज मे जाति व मजहबी भेदभाव के बिना प्रत्येक नागरिक को समान अवसर उपलब्ध कराते हुए योग्यता के आधार पर प्रत्येक नागरिक के विकास पर बल दिया। अध्यक्षता कर रहे दिनेश मिश्र ने कहा कि वह सोसाइटी के इस मुहिम में उनके साथ हैं एवं उत्तर प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार में जातीय व मजहबी भेदभाव में कमी आयी है। दिनेश मिश्र ने बताया कि वह आज से ही सीएम योगी अगेन कैम्पेन की शुरुवात प्रयागराज की धरती से प्रयागराज की आवाज के साथ कर रहे हैं जोकि जल्द ही सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में तीव्रता से विस्तारित व प्रचारित किया जाएगा जिससे 2022 में उत्तर प्रदेश में पुनः योगी सरकार को सत्तारूढ़ करके विकास के क्रम को अनवरत बढाया जा सके। इस अवसर पर सोसाइटी की अध्यक्षा मनीषा पाण्डेय, सचिव राकेश कुमार पाण्डेय, यमुनापार प्रभारी संजय पाण्डेय, राजेश्वर यादव, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद त्रिपाठी, राम निहाल, विनय द्विवेदी, मंगला पाण्डेय, पप्पू खान, दशरथ लाल, मनीष पॉल व राम खेलावन आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
