पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
छुट्टा घूम रहे पशुओं के आतंक से एक बार फिर किसान परेशान है, गौशालाओं की व्यवस्थाओ पर फिर सवाल उठ रहे है। किसानों की समस्याओं पर भाजपा नेता योगेन्द्र जायसवाल ने ट्वीट पर सीएम योगी से कार्यवाही की मांग की है। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतो मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेश का अनुपालन नहीं हो रहा हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी का आदेश था कि गावों मे छुट्टा पशुओं के घूमने पर होगा लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम पंचायत प्रधान पर कार्यवाही होगी किंतु उनके आदेश का कर्मचारी धज्जिया उड़ा रहे है। जिससे शासन की बदनामी हो रही है व किसानो का धान का बीज बर्बाद हो रहा हैं जिस पर जिम्मेदारो पर कार्यवाही हो।
