पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
कौशांबी
जिले में परिवहन विभाग के जिम्मेदार के बढ़ते आतंक भ्रष्टाचार तानाशाही से वाहन चालक आम जनता के साथ अब अधिवक्ता भी त्रस्त हो चुके हैं बीते दिनों एक अधिवक्ता के साथ एआरटीओ शंकर जी सिंह ने अभद्रता की थी एआरटीओ के इस कृत्य की जानकारी जब अधिवक्ताओं को हुई तो साथी के साथ हुई घटना को लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया और भ्रष्टाचार में लिप्त एआरटीओ शंकर जी सिंह को सबक सिखाने की अधिवक्ताओं ने ठान ली है
मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कौशांबी के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल करने का निर्णय कर भूख हड़ताल शुरू कर दी है अधिवक्ताओं का कहना है कानून की धज्जियां उड़ाते हुए एआरटीओ ओवर लोड वाहनों से अवैध वसूली कर तिजोरी भर रहे है एआरटीओ शंकर जी सिंह के इस कारनामे के चलते जिले की प्रमुख सड़के समय से पूर्ब खराब हो रही है 35 करोड़ की लागत से बना रेलवे ओवरब्रिज रोही का पुल एक वर्ष में ही टूट गया जिससे आमजन को आवागमन की दिक्कत उतपन्न हो गयी
अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक भ्रस्ट एआरटीओ शंकर जी सिंह पर शासन कठोर कार्यवाही नहीं करती तब तक अधिवक्ताओं का भूख हड़ताल निरन्तर चलता रहेगा आज के भूख हड़ताल में अधिवक्ता केडी द्विवेदी गोपाल जी शुक्ला देवेश श्रीवास्तव सुनील द्विवेदी औंग रिजवी सूर्य प्रकाश द्विवेदी उमेश पांडे राजेश यादव महेंद्र सिंह यादव सुनील त्रिपाठी प्रेम प्रकाश चौधरी रामसूरत पांडे विनोद शुक्ला सहित तमाम अधिवक्ता भूख हड़ताल में शामिल रहे ।
