आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
मा0 राज्यपाल, उ0प्र0 श्री राम नाईक जी ने आज जनपद प्रयागराज भ्रमण के कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम क्षलवा प्रयागराज स्थित शम्भू नाथ विधि संस्थान के भवन का उद्घाटन किया एवं इसी सस्थान के अन्दर पौधारोपड़ भी किया तद उपरान्त इसी समारोह में वहाॅ के विद्यार्थीयों को सम्बोधित भी किया सर्वप्रथम इस कार्यक्रम में मा राज्यपाल जी ने दीप प्रवज्लित करके इस स्वागत समारोह का उदघाटन उनके द्वारा किया गया तत्पश्चात राज्य विश्व विद्यालयों के टाॅपरो को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जिनके नाम अंकिता तिवारी, शिवानी शुक्ला, सारिका मिश्रा, वैशाली यादव, जोशेका मुखर्जी, मधु सिंह एवं जिला स्तर के टाॅपरों को भी प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया उनके नाम वरुल श्रीवास्तव, श्रेयांस कुमार सिंह, श्रीमती त्रिपाठी, श्रुती त्रिपाठी, फराज अहमद, इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने अपना सम्बोधन देते हुए कहा कि जब अपना भवन तैयार होता है तो उस परिवार में आनन्द की लहर दौड़ जाती है मुझे इस विधि कालेज का उदघाटन करने में असीम प्रसन्नता हुई है इसी के साथ ही उन्होंने विश्व विद्यालय प्रशासन को बुलाने के लिए धन्यवाद दिया उन्होंने विश्व विद्यालय के बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग किताबी किड़े मत बनना सिर्फ पढाई ही मत करना इसके साथ अपने शरीर और मन को भी स्वस्थ रखना अतः रोज अपने शरीर का भी ध्यान देना और हमेशा निरोगी रहना स्वरूथ शरीर और स्वस्थ मन ही आप को आगे ले जायेगा इसके लिए बच्चों को योग करने की भी सलाह दी उन्होंने बताया कि में कैंसर जैसी बिमारी को भी मात दिया हॅू क्यों कि मुझे योग ने शरीर और मन से बजबूत बनाया है उन्होंने उत्थान संस्थान की तारीफ करते हुए कहा कि उत्थान संस्थान जितनी गुणवत्ता पूर्व शिक्षा प्रदान कर रहा है में उसे नमन करता हूॅ और में चाॅहुगा कि ऐसा प्रयास करें की यह विश्वविद्यालय पूरे प्रदेश में सबसे अच्छा हो उन्होंने वहाॅ उपस्थित विश्वविद्यालय में पढने वाले छात्रो को जीवन में सफल होने के तरीकों को भी समझाते हुए कहा कि सर्वप्रथम हमेशा प्रसन्न रह ना चाहिए हमेशा मुस्कराते रहें दूसरा जो कोई अच्छा काम करे उसकी खुल कर तारिफ करें चाहे काम छोटा हो या बड़ा आपको जीवन में सबका सहयोग मिलेगा तीसरा किसी को छोटा मत दिखाओं अतः किसी की निन्दा न करें और अंहकार निकाल दें उसे अपने अन्दर न आने दे इन बातों को अपने जीवन में ऊतार ले आप जीवन में निश्चित सफल होगें इन्ही शब्दों के साथ अपना सम्बोधन खत्म किया इस कार्यक्रम में अध्यक्ष उत्थान डा0 डी0एन0 तिवारी व डा0 के0के0 तिवारी आदि विश्वविद्यालय के अधिकारी और शिक्षकगण मौजूद रहें इस कार्यक्रम के उपरान्त लगभग 12ः15 बजे मा0 राज्यपाल महोदय जी उत्तर मध्य क्षेत्र सास्कृतिक केन्द्र प्रयागराज पहुचकर मूर्ती शिल्प कार्यशाला के अन्तर्गत योग समर्मित नवनिर्मित सूर्य नमस्कार कलाकृति के अनावरण कार्यक्रम में भाग लिया सर्वप्रथम इस कलाकृति के बनाने वाले शिल्पकारों को शाल और प्रशस्ति-पत्र देरक सम्मानित किया और कहा कि यह सूर्य नमस्कार की कलाकृतियाॅ इतनी मनमोहक बनी है जिसमे प्रयागराज की सुन्दरता में और चार चांद लग गया है उन्होंने सूर्यउ नमस्कार को योग का सर्वोपरी आसन बताया और कहा कि इसको करना आसान है और इस योग को कर के जीवन भर स्वस्थ रहा जा सकता है मा0 राज्यपाल जी ने मा0 प्रधानमंत्री जी की तारीफ करते हुए कहा कि आज इनकी वजस से ही पूरा विश्व योग कर रहा है इन्हीं के प्रयासो से संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसके लिए योग दिवस घोषित कर रखा है आज योग को पूरे विश्व ने अपनाया है और वहाॅ पर योग पर लगातार रिसर्च भी हो रहें है इस कार्यक्रम में योग की महत्वा को समक्षाते हुए अपने सम्बोधन को विराम दिया इस कार्यक्रम में महापौर अभिलाषा गुप्ता, चायल विधायक संजय गुप्ता, हर्ष वर्धन वाजपेयी विधायक आदि मौजूद रहें। उक्त की जानकारीजिला सूचना कार्यालय, प्रयागराज द्वारा प्रसारित की गई।