आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
प्रयागराज शहर के नैनी साइड में सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के सौजन्य से अरैल के गंगातट पर आज दिनांक -23.06.19 रविवार को गंगा के निर्मलीकरण एवं स्वच्छता के लिए “गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमे गंगातट पर गंगाभक्तो, तीर्थपुरोहितो एवं नाविको को घाट पर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें श्री संतोष तिवारी,कुँवर जी तिवारी,सुनील मिश्रा,धीरज यादव,अनुराग निषाद,आत्म प्रकाश यादव,पृथ्वी भारतीया,सहदेवई चौरसिया,गोविन्द सिंह, सचिन पाण्डेय,अजय,रोहित तिवारी,आदर्श मिश्रा,धर्मेन्द्र यादव,अनुज कुमार,एन.के.सिंह,पियुष,आयुष,रवि गुप्ता,संदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहें ।
