पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
सिराथू,कौशाम्बी
शक्तिपीठ कड़ा धाम में चल रहे सात दिवसीय आषाढ़ मेले में जनपद के अलावा गैर जनपदों के भी श्रद्धालुयो का दर्शन व पूजन के लिए तांता लगता है । श्रद्धालुयो कि सुरक्षा व अन्य व्यवष्ठा हेतु रविवार को तहसीलदार सिराथू श्यामकुमार ने किया निरीक्षण । निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सिराथू ने कड़ा के कुबरीघाट का जायजा लेते हुए घाट किनारे बैरिकेट आदि लगवाए जिससे स्नान को आये श्रद्धालुयो के साथ किसी प्रकार की अनहोनी होनी पाये । साथ ही तहसीलदार सिराथू द्वारा घाट किनारे बने शौचालय का भी निरीक्षण कर साफ सफाई आदि की भी व्यवष्ठा हेतु मातहतो को निर्देश दिए ।