पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
भोपाल
मुख्यमंत्री कमलनाथ के दाएं हाथ की अंगुली (अनामिका) में दर्द और जकड़न (ट्रिगर फिंगर) की समस्या के बाद भोपाल के हमीदिया शासकीय अस्पताल में उनका सफल ऑपरेशन हुआ| मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बताया सीएम कमलनाथ आज सुबह 8.45 पर भोपाल के हमीदिया शासकीय अस्पताल में अपने दाहिने हाथ की ऊँगली की सर्जरी के लिये भर्ती हुए। सारी जाँचो के बाद सुबह 10 बजे उनका ऑपरेशन प्रारंभ हुआ। जो क़रीब 20 मिनट चला। उनका ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। वो पूर्णतः ठीक है।सामान्य बातचीत कर रहे है। सीएम को अभी ऑब्ज़र्वेशन में रखा गया है। संभवतः शाम तक उनको डिस्चार्ज किया जा सकता है। उनका ऑपरेशन भोपाल के हमीदिया अस्पताल के डॉ.संजीव ग़ौर व आदित्य अग्रवाल की टीम ने किया।