पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
विक्रमजोत, बस्ती
बस्ती जनपद के विक्रमजोत ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चों को योग सिखाते हुए करें योग, रहें निरोग का संकल्प दिलाया।
जानकारी के अनुसार बस्ती जनपद के विक्रमजोत ब्लॉक अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र मलौली दूबे की आंगनबाड़ी कार्यकत्री इंदुमती पाण्डेय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बच्चों को योग सिखाते हुए उन्हें करें योग, रहें निरोग का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर इंदुमती पाण्डेय ने उपस्थित बच्चों को योग के महत्त्व व उपयोगिता को बताते हुए करें योग रहें निरोग का मंत्र बताया एवं उन्हें प्रतिदिन घर पर सुबह सूर्योदय के समय नियमित योग करने की शिक्षा भी दी। इंदुमती पाण्डेय ने उपस्थित बच्चों को सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, वीरभद्र आसन, कपाल भारती, अनुलोम विलोम व भ्रामरी आदि विभिन्न प्रकार के आसन, योग व प्राणायाम का अभ्यास कराया। इस अवसर पर बृजेश कुमार पाण्डेय, वेदांश पाण्डेय, महिमा पाण्डेय, अमित कुमार पाण्डेय, आकांक्षा, सुरभि, नेहा व माला आदि दर्जनों उपस्थित लोगों ने इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की सराहना की।
