मनोज शुक्ला की रिपोर्ट
बढ़नी, सिद्धार्थनगर
कृषि विभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय किसान पाठशाला के दूसरे चरण के चौथे व अन्तिम दिन शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम बगही विकास खण्ड बढ़नी में बतौर प्रशिक्षक विशाल सिंह खण्ड तकनीकी प्रबंधक बढ़नी किसानों को जल प्रबंधन के बारे बताते हुये कहा खेतों में जल सबसे महत्वपूर्ण निवेश है मौजूदा हालात में जलस्तर दिनों दिन कम होता जा रहा है इस लिए जल का प्रबंधन किया जाना बहुत जरूरी है इसके लिये किसान भाइयों को गर्मी में गहरी जुताई और मेड बंधी पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिये जिस से ज्यादा बरसात होने पर भी खेतों का पानी बहकर बाहर न जाये खेतों में पानी अधिक अवशोषित हो सके अधिक जलभराव वाली सिचाई से बचना चाहिए ज्यादा तर पाइप लगाकर ही सिचाई करनी चाहिये इसके साथ साथ अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए तालाबों को सुरक्षित रखें व समय समय पर साफ सफाई करते रहें इसके अलावा खरीफ में लगने वाले रोगों किटों और उपचार के बारे में किसानों को विस्तार से बताते हुये कृषि रक्षा रसायन के प्रयोग के समय सावधानी बरतने का सजीव प्रदर्शन के माध्यम से बताया ।इस बीच ग्राम बगही में अकबाल ,जहीरुद्दीन, गंगाराम,मंगल, सोना देवी,जैनब ,कमल आदि काफी किसान मौजूद रहे
विकास खण्ड के विभिन्न गांवों पाठशाला के समापन पर रामसेवक प्राविधिक सहायक वर्ग 3 ,सहायक तकनीकी प्रबंधक कृष्णवीर ,सहायक तकनीकी प्रबंधक इन्सान अली ,महेन्द्रपाल आदि ने किसानों को जानकारी दी।

