आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
जिसमें समस्त ग्रामीण अपने अपने गांव में एकत्रित होकर योग का अभ्यास किया जनसुनवाई फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी कमलेश मिश्रा के नेतृत्व में चलाया जा रहा ग्राम योग कैंपेन 2017 से प्रयागराज जनपद के कई ग्रामों में योग विधा की उपयोगिता को सार्थक कर रहा है इसी क्रम में ग्रामीण अंचलों एवं वंचित वर्गों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाने हेतु कैंपेन भी चलाया जाता रहा है ग्रामों में हर वर्ग की महिला पुरुष एवं युवाओं को गैर संचारी रोगों जैसे अवसाद क्षय रोग कैंसर हृदय रोग रक्तचाप मधुमेह एवं तंबाकू सेवन इत्यादि दुर्गुणों से मुक्ति के प्रति जागरूक व संकल्प बंद करने के लिए उन्हें ग्राम योग प्रातः काल एवं रात्रि काल 10 मिनट ध्यान कर दुर्गुण रहित बनने का संकल्प अनुलोम विलोम कपालभाति एवं भ्रा मरी का प्रशिक्षण दिया जाता रहा है । ममोली ग्राम पंचायत में उपस्थित प्रदेश प्रभारी कमलेश मिश्रा का कहना है कि यह प्रयास वंचित वर्ग के ग्रामीणों को तंबाकू शराब नशा इत्यादि दुर्गुणों के त्याग एवं एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने हेतु अवश्य प्रेरित करेगा।
