पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के महथा बाजार में रामजानकी मन्दिर स्थित शराब की दुकान को अन्यत्र कही स्थापित करने का आदेश आखिरकार हो ही गया। शराबी भक्तिमय वातावरण को दूषित कर रहे थे, जिसकी शिकायत के बाद भी कार्यवाही अधर में लटकी हुई थी।
बताते चले कि मंदिर के महंथ डा० सुखदेवानंद गिरि महाराज सन्यासी बाबा ने जिले के उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी, वे इसकी कागजी व्यापक लड़ाई की भी योजना बना रहे थे, कि जिले में नए जिलाधिकारी दीपक मीणा जी का आगमन हुआ, रा. हि. महासंघ प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र जायसवाल ने नए जिलाधिकारी महोदय से प्रकरण को अवगत कराया, उनके संज्ञान लेने के बाद उपजिलाधिकारी अनिल कुमार, जिला आबकारी अधिकारी एरिया इंस्पेक्टर अजय सिंह पूरी टीम के साथ मौके पर पहुचकर स्थिति को देखकर शराब की दुकान दूसरी जगह शिफ्ट करवाने का आवशासन दिये। इस दौरान मन्दिर के महंथ डा० सुखदेवानंद गिरि महाराज सन्यासी बाबा जी सोनू श्रीवास्तव, मनोज पाण्डेय, जोगेन्दर गिरि,संजीत गिरी राजा बाबू गौड आदि बहुत से ग्रामवासी मौजूद रहे।

