आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
वन्दे भारत एक्सप्रेस भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन दिनांक 17 फरवरी 2019 को नयी दिल्ली से वाराणसी के बीच सफलतापूर्वक चल रही है। यह ट्रेन जो अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, यात्रियों द्वारा बहुत सराही जा रही है।
इस ट्रेन में अत्याधुनिक प्रणाली का प्रयोग किया गया है जिसे संचालित करने के लिये पायलट का निपुण होना परम आवश्यक है।
वन्दे भारत एक्सप्रेस के संरक्षित संचालन की चुनौती को उत्तर मध्य रेलवे ने सहर्ष स्वीकार किया और कानपुर एवं इलाहाबाद के लोको पायलटों ने इसे बहुत ही निपुणता एवं कुशलता से चलाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। विगत 04 माह से यह ट्रेन इन निपुण लोको पायलटों द्वारा उत्कृष्ट संचालन के फलस्वरुप शत प्रतिशत सही चली है।
वन्दे भारत एक्सप्रेस को इन लोको पायलटों द्वारा अभूतपूर्व योगदान हेतु दिनांक 19.06.2019 को उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय के बिजली विभाग में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर, श्री नसीम उद्दीन द्वारा लोको पायलटों को सम्मानित किया गया।
प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर, श्री नसीम उद्दीन ने सभी लोको पायलटों को वन्दे भारत एक्सप्रेस के उत्कृष्ट संचालन हेतु बधाई देते हुए भविष्य में भी संरक्षित संचालन हेतु मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर श्री अनुपम सिंहल, मुख्य बिजली लोको इंजीनियर, श्री के.के.शर्मा, मुख्य लोको निरीक्षक/मुख्यालय एवं श्री वासुदेव पाण्डेय, वरि. क्रू नियन्त्रक/इलाहाबाद के साथ-साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
