आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
प्रयागराज में आज अटल भारतीय हिन्दू फाउंडेशन द्वारा अटल सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण शुक्ल ने बेटी पढ़ाओ, वृक्ष लगाओ का नारा बुलंद किया।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज स्थित जे0के0 महल होटल के सभागार में अटल भारतीय हिंदू फाउंडेशन द्वारा अटल सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण शुक्ल व संचालन प्रयागराज जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्र ने किया। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अरुण शुक्ल ने राष्ट्रीय विकास व पर्यावरण संतुलन पर प्रकाश डालते हुए बेटी पढ़ाओ, वृक्ष लगाओ का नारा बुलंद किया। इस बैठक में जिला महामंत्री आर के पाण्डेय एडवोकेट ने प्रत्येक भारतीय को फाउंडेशन से जोड़कर सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के सिद्धांत पर चलने का आह्वान किया। इस आयोजन में अल्प0 मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम0ए0 खान, संयोजक योगेश पाण्डेय, महामंत्री आर0के0 पाण्डेय एडवोकेट, समाजसेवी पतविन्दर सिंह, हुमा बानो व रवि केशरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह समापन के बाद अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर योगाभ्यास भी किया गया। इस आयोजन में संजय पाण्डेय, मो0 राजा, के0पी0 त्रिपाठी, मोनू, पप्पू व सादिक आदि अटल फाउंडेशन के सैकड़ों सदस्य भी उपस्थित रहे।

