पर्दाफ़ाश न्यूज टीम
संतकबीर नगर
पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रभारी निरीक्षक धनघटा रणधीर कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा आज पैदल गस्त के दौरान भ्रमण कर बण्डा पेट्रोल पम्प पर उपस्थित सभी पेट्रोल सेल्समैनों, पेट्रोल पम्प के मैनेजर व ग्राहकों को जागरूक किया गया।

उक्त की जानकारी देते हुए थाना इंस्पेक्टर रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि 20.06.2019 से सभी पेट्रोल पम्पों पर सघन अभियान चलाया जा रहा है कि हेलमेट नहीं तो तेल नहीं । सभी को इस बात के लिए जागरूक किया गया कि जो व्यक्ति हेलमेट नहीं लगायेगा वह तेल प्राप्त नहीं कर सकता है । इस अभियान के तहत सभी पेट्रोल पम्प के मालिकों/मैनेजरों की कल दिनांक 20.06.2019 को थाना धनघटा परिसर में एक बैठक आयोजित की जायेगी । इस दौरान धनघटा पुलिस टीम के उ0नि0 विवेकानन्द तिवारी, का0 हरिप्रसाद शर्मा, का0 मिथिलेश मिश्रा, का0 हरिशंकर गौड़ मौजूद रहे ।
