आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज रूपेश सिंह द्वारा रेल में बढ़ती चोरी की घटनाओ के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक रघुबीर सिंह थाना जीआरपी प्रयागराज के नेतृत्व में दिनांक 15/6/2019रेलवे स्टेशन नैनी रेलवे स्टेशन इलाहाबाद से 01 शातिर अभियुक्त ट्रेन चोर गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 110 ग्राम नाजायज डायजापाम व् मुक़दमे का मशरूका 1900 रुपया बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त का विबरण
सन्नी सासी पुत्र रामदीया सासी निवासी पाली थाना नारनोद जिला हिसार हरियाणा उम्र करीब 33 वर्ष
थाना हाजा के अनावरण हुए मुक़दमे
1 –मु० अ० स० 217/19 धारा 380/411 ipc में बरामद मशरूका 1900 रु० अभियुक्त व माल बरामदगी के आधार पर अलग से एक मुकदमा पंजीकृत किया गया
1-मु0अ0स0 237/19 धारा 8/22 ndps act बनाम- सन्नी सासी उपरोक्त से बरामद 110 ग्राम नाजायज नशीला पाउडर डायजापाम
गिरफ्तार करने वाले टीम
1-चौकी प्रभारी जीआरपी नैनी हरिकेश राम आजाद
2-c ललित बहादुर सिंह
3 –asi चन्द्र प्रकाश सिंह