आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
घूरपुर – प्रयागराज
थाना क्षेत्र गौहनिया बजार के बगल में जे पी एस महा विद्यालय बाऊंड्री से सटे नाले मिली लाश। मिली जानकारी के अनुसार घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया चौकी अन्तर्गत जगन्नाथ प्रसाद स्मारक महा विद्यालय के बाऊड्री से संटी नाली में सड़ी हुई अज्ञात युवक की लाश मिली । जिसकी घूरपुर पुलिस ने पहचान के लिए मौके पर जुटी भीड़ से जानकारी हासिल करना चाहा लेकिन लाश बुरी तरह से सड़ जाने के कारण पहचान नहीं हो पाई ।