आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
इलाहाबाद और देश के विधिक विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को जनपद न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता डीएस लाल श्रीवास्तव व अधिवक्ता नैयर इकबाल सिद्दीकी से भौतिक ज्ञान अर्जित कर अदालतों में जाकर ढेरों कानूनी जानकारियां हासिल की ।
अधिवक्ता सर्वेश्वरी प्रसाद के मुताबिक स्वदेश लीगल इंटीग्रेशन इंटर्नशिप प्रोग्राम 2019 के तहत गौरव द्विवेदी के द्वारा शुरू की गई एक पहल ,जिसमें विधिक विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं को जमीनी स्तर से व्यवहारिक ज्ञान ,देश के कानून तथा तमाम न्यायालयों और देश में होने वाली घटनाओं पर अदालतों का क्या रुख होता के तहत छात्रों को जानकारी दी गई। अधिवक्ता सर्वेश्वरी प्रसाद ने बताया कि उनके मार्गदर्शन व आदिति सिंह के संचालन में मंगलवार को आए हुए विधिक छात्र-छात्राओं को वरिष्ठ अधिवक्ता डीएस लाल श्रीवास्तव व नैयर इकबाल सिद्दीकी एडवोकेट ने कचहरी का भौतिक ज्ञान व जिला अदालत की कोर्टों में विजिट कराया ।इस दौरान अधिवक्ता आर के पाण्डेय, कुलदीप श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र तिवारी बबलू व मनोज श्रीवास्तव आदि भी उपस्थित रहे।