आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
माण्डा/प्रयागराज
माण्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला मोनाई गांव का रहने वाला है गाँव के 5 बच्चे घर 10 बजे के आस पास नरवर चैकठा नहाने के लिए आए थे और 2 बच्चे बाहर घाट पर खड़े थे और 3 बच्चे नहा रहे थे एक लडका गहरे पानी में डूब गया है जो उसका नाम कुन्दन कुमार पुत्र जयलाल उम्र 12 साल का है NDRF की टीम द्वारा 2मिनट मे निकाल लिया गया है।
