आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
नारीबारी, छेत्र में अमन चैन एवं कानून व्यवस्था सुचारू से चलाने के लिए शंकरगढ़ थाना अंतर्गत पुलिस चौकी नारीबारी पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन छेत्राधिकारी बारा सहीराम आर्य की अध्यक्षता में किया गया।
बैठकको सम्बोधित करते हुए छेत्राधिकारी ने कहा कि सबको सुलभ एवं सरल न्याय बिना किसी भेदभाव के उपलब्ध कराना ही उद्देश्य है। नवनियुक्त थानाध्यक्ष ओम शंकर शुक्ल ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा।बिना किसी भेदभाव के सबके साथ समान न्यायोचित कार्यवाही किया जायेगा।छेत्र के सभी सर्राफा व्यापारियों, ढाबों ,दुकानों एवं ग्रामसभाओं में आवश्यक रूप से सीसी टीवी कैमरा लगवाया जाय।कबाड़ की दुकानों पर भी चोरी की गाड़ियों,की खपत की जाती है।वह सुधार कर ले।शांति व्यवस्था के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा है।
चौकी प्रभारी हरगोविंद सिंह ने सभी गणमान्य नागरिको को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर छेत्र के प्रधान,जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों में प्रमुख रूप से महेंद्र कुमार शुक्ल, उमाकान्त तिवारी, विजयशंकर शुक्ल, ग्रामप्रधान सन्तोष शुक्ल,के के पाण्डेय,द्वारिका सिंह, बालेन्द्र चतुर्वेदी, प्रह्लाद सिंह, गोकुल सिंह, सन्तोष सिंह, कुलदीप पाठक,सुधाकर सिंह, रामपाल यादव, विकाशचंद शुक्ल,रावेन्द्र सिंह, धर्मराज पाल, वीरेन्द्र सिंह, अखिलेश शुक्ल, विवेक केसरवानी,प्रमोद बाबू झा, दिलीप चतुर्वेदी,ज्ञानेन्द्र ठाकुर, राजकुमार केसरवानी,महेश तिवारीशरद गुप्ता, विमल सिंह, कमलेश गुप्ता,रामभवन सिंह ,मोहम्मद नबाब, सुरेस सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।