आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
एआरटीओ प्रवर्तन श्री रविकांत शुक्ला ने बताया कि उप परिवहन आयुक्त, कानपुर परीक्षेत्र श्री चुन्नीलाल और आरटीओ प्रवर्तन श्री राजकुमार सिंह ने एआरटीओ प्रवर्तन श्री रविकांत शुक्ला भूपेश गुप्ता और पीटीओ विक्रांत सिंह के साथ सिविल लाइन डिपो प्रयागराज के सामने सवारी ले रही 8 बसों को सिविल लाइन थाने और ट्राफिक पुलिस थाने में बंद किया तथा एक बस का चालान किया गया।