मनोज शुक्ला की रिपोर्ट
बढ़नी, सिद्धार्थनगर
चार दिवसीय किसान पाठशाला (द मिलियन फार्मर्स स्कूल) 2019-20 के प्रथम चरण का आयोजन विकास खण्ड बढ़नी के सभी न्यायपंचायतों में किया गया।
जिसके क्रम में न्याय पंचायत रेडवरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगदवा में पाठशाला के प्रथम दिन खण्ड तकनीकी प्रबंधक बढ़नी विशाल सिंह ने बतौर प्रशिक्षक किसानों को खरीफ की तैयारी के बेहतर उपाय बताए किसानों को फसल उत्पादन के लिए सबसे पहले खेत की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए , गर्मियों में खेत की जुताई 15 सेoमीo गहराई तक मिट्टी पलटने वाले हल से खेत के ढाल की विपरीत दिशा में प्रातः काल मे करनी चाहिए ,सभी किसानों को हरी खाद व गोबर की खाद का प्रयोग अवश्य करना चाहिए बेहतर उपज के लिए फसल चक्र अपनाना चाहिये फसल अवशेष को जलाने के बजाय खेतों में वेस्ट डी कंपोजर के प्रयोग से सड़ा कर खाद के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए बीज का चुनाव करते समय हमेसा उन्नति किस्मों को ध्यान रखना चाहिये भूमि शोधन व मृदा परीक्षण समय समय पर कराते रहना चाहिए धान के नर्सरी कि तैयारी बीज शोधन समय से रोपाई बीज दर प्रमुख प्रजातियों के साथ साथ कम लागत अधिक उपज के लिए जैविक खेती आदि जैसे महत्व पूर्ण बिंदुओं पर किसानों को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया इस मौके पर ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी ,प्रधान प्रतिनिध राकेश पांडेय समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे उक्त के क्रम में ग्राम पचाउठ में राम सेवक TA3 ,ग्राम डाढाउल में कृष्ण वीर सिंह सहायक तकनीकी प्रबंधक,ग्राम भरौली में महेंद्र पाल TA3,ग्राम संसरी में राजपाल सिंह स०वि०आ० कृषि ग्राम ,ग्राम खजुरिया सरकी में सहायक तानिकी प्रबंधक इंसान अली ने बतौर प्रशिक्षक किसानों को उन्नति खेती के बारे में जानकारी दी। रामसेवक ने बताया यह चार दिवसीय पाठशाला दो चरणों मे चलाई जाएगी पहला चरण दिनाक 10 से 13 जून तक तथा दूसरा चरण दिनाक 17से 20 जून तक पूर्वाह्न 9 बजे से 10.30 तक चलेगी।

