पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
कोच(जालौन)
अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जलकल कार्यालय मे कार्यरत पम्प आपरेटर व वेलदारो ने उपजिलाधिकारी गुलाब सिहं को एक ञापन सौपा ञापन मे कहा गया कि उन्हे पारिश्रमिक वैसे भी कम मिलता है फिर समय से न मिले तो हम घर ग्रहस्थी कैसे चलायेगे ञापन मे कहा गया कि उन्हे 2018 से पारिश्रमिक नही मिला पहिले 3000र प्रतिमाह मिलता था पर 2500र पर काम कराया जा रहा है वह भी समय पर भुगतान नही हो रहा ञापन मे आरोप लगाया गया कि अभियंता के द्वारा उनकी उपेक्षा की जाती साथ ही उनकी कोई समस्या नही सुनी जाती मुहम्मद इरफान दीपक यादव करमान माता प्रसाद मुन्नालाल कमलकांत शूक्ला वोमेश कुमार आदि ने एस डी एम से मांग की है कि उनका मानदेय बढवाया जाय साथ ही उसे समय से भुगतान कराया जाय।