पर्दाफाश न्यूज़ टीम
अलीगढ़
अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची ट्विंकल शर्मा की क्रूर हत्या के बाद उबाल है। देश की जानी मानी हस्तियों ने कातिलों को फांसी की सजा देने की मांग की है। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर के यूपी में तेजी से बढ़ रहे क्राइमग्राफ पर चिंता जाहिर करते हुए योगी सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया इसी बीच प्रयागराज शहर के खुल्दाबाद चौराहे पर एकजुट कांग्रेसियो ने कैंडल मार्च निकाल कर मासूम बेटी को न्याय दिलाने के लिए आवाज़ बुलंद की तथा दोषियों पर कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की, प्रदर्शनकारियों का नेत्तृत्व कर रहे महानगर महासचिव हसीब अहमद का कहना था कि यूपी में बेटी महफूज़ नही है और हत्याओं का सिलसिला जारी है , योगी सरकार के कार्यकाल में अपराधी बेखौफ हैं.!
कैंडल मार्च निकालने वालो में: शकील अहमद, मोनी गुप्ता, सईद अहमद, महताब खां, मो०हसीन, शाहिद अली, गुड्डू डिश, शाह खालिद, मोहित नेगी, वीरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद थे।