पंकज चौबे की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर।
शोहरतगढ़ नगर भ्रमण के दौरान बबिता कसौधन (अध्यक्ष, न०प०) द्वारा जगह-जगह पर हो रही कमियों को इंगित करके अधिशासी अधिकारी न०प०शोहरतगढ़ को तुरन्त क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही नगरवासियों को भी साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया। नगर भ्रमण के दौरान हियुवा देवी पाटन मण्डल प्रभारी सुभाष गुप्ता, सोनू निगम, ई०ओ० राम सिंह, न०प० के कर्मचारी सूर्य नारायण मिश्र,कमलेश गुप्ता,श्री निवास,धीरेंद्र तिवारी,मुकेश गौड़,रामदयाल आदि मौजूद रहें।

