पर्दाफाश न्यूज़ टीम
बस्ती
आज कलवारी में वित्तविहीन प्रबन्धक शिक्षक स्वाभिमानी मंच के प्रदेश संयोजक वह लोकसभा के प्रत्यासी रहे चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा जी वह ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.प्रेम त्रिपाठी के मध्य निजी विद्यालयों वह चिकित्सालयों के संचालकों वह कर्मचारियों के हक की लड़ाई साथ लडने की सहमति बनी श्री पाण्डेय ने कहा कि जहां निजी विद्यालय व चिकित्सालय शिक्षा विभाग चिकित्सा का 80प्रतिशत बार ढोने का काम कर रहे वहीं सरकारी विद्यालयों वह चिकित्सालयों में भी निजी कर्मचारियों की संख्या 50प्रतिशत से अधिक है ऐसे में हम निरन्तर सरकार से मांग करते चले आ रहे हैं कि जब तक सरकारी संस्थाओं में प्रर्याप्त शिक्षक चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो जाती सरकार हमारा उत्पीड़न करने के बजाय मानदेय देकर आम जनमानस को निःशुल्क गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा चिकित्सा उपलब्ध कराये उन्होंने सरकार द्वारा अंशकालिक शिक्षकों को पूर्णकालिक घोषित करने का स्वागत किया किन्तु मानदेय को लेकर गुमराह करने का आरोपी लगाते हुए कहा कि एक तरफ सरकार निजी संस्थानों के शुल्क पर लगाम लगाती है दूसरे तरफ वेतन की जिम्मेदारी प्रबन्धक को सौंपती है उन्होंने कहा कि यदि मानदेय प्रबन्धक को देना है तो सरकार का करता योगदान है इस मौके पर डा प्रेम त्रिपाठी ने न केवल निजी चिकित्सकों को निर्यात दिलाने हेतु केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्थर प्रेषित करते हुए कहा कि समाज की मूल भूत आवश्यकता शिक्षा विभाग चिकित्सा के क्षेत्र में सुधार वह निजी संस्थानों को निर्यात दिलाने की लड़ाई हम मिलकर लड़ेंगे लोकसभा शीघ्र ही जिला स्तरीय बैठक कर रणनीति तय कर ली जायेगी इस मौके पर देवशरण शुक्रवार अजय शुक्ला विजय शुक्ला रामशब्द सोनी बृजेश यादव शिवप्रसाद चौधरी विवेक पाण्डेय व घनश्याम पाण्डेय मौजूद रहे।
