पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
नैनी, प्रयागराज
भ्रष्टाचार मुक्त भारत, बन्द फैक्ट्रियों को चालू करने, विभागों में रिक्त पदों को भरने, जवाबदेही तय करने, जनसँख्या नियंत्रण के लिए एक से अधिक शादी व दो से अधिक बच्चों वाले परिवारों को सरकारी सुविधा, सब्सिडी, नौकरी, चुनाव लड़ने व मताधिकार से वंचित करने तथा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण, महिला बिल, ट्रिपल तलाक व समान नागरिक संहिता कानून बनाने एवं जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35ए खत्म करने की मांग शामिल
एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के प्रबन्धक व वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता आर के पाण्डेय ने पीएम मोदी को प्रचण्ड बहुमत के साथ पुनः सत्तारूढ़ होने पर बधाई के साथ ही पांच सूत्रीय मांग पत्र दिया है।
जानकारी के अनुसार आज प्रयागराज के नैनी में अटल भारतीय हिन्दू फाउंडेशन की विशेष बैठक के दौरान परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के प्रबन्धक व वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता आर के पाण्डेय ने बताया कि वह पीएम मोदी के प्रचण्ड बहुमत के साथ दुबारा सत्तारूढ़ होने पर बधाई के साथ ही राष्ट्रहित में तेजी से फैसले के लिए शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रहित में पांच सूत्रीय मांग पत्र दिया है। आर के पाण्डेय एडवोकेट अटल भारतीय हिन्दू फाउंडेशन के जिला महामंत्री भी हैं। उन्होंने फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्र के जरिये ज्ञापन देकर केंद्र सरकार से अपनी मांग पूरी करने का आग्रह किया है। पीएम मोदी को दिए अपने पांच सूत्रीय मांग पत्र में आर के पाण्डेय एडवोकेट ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान में तेजी से कार्य करने, प्रयागराज के इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के नैनी सहित पूरे देश मे बन्द पड़े कारखानों को अगले एक साल में पुनः चालू करने व सभी विभागों की रिक्तियों को 06 माह में पारदर्शी विज्ञापन से भरने, जांच अधिकारियों, कर्मचारियों व न्यायाधीशों की जवाबदेही तय करने, जनसँख्या नियंत्रण के लिए कड़े कानून बनाकर उसे लागू करते हुए एक से अधिक विवाह व दो से बच्चों के परिवारों को सरकारी सुविधाओं, सब्सिडी, सरकारी नौकरी, चुनाव लड़ने व मताधिकार से वंचित करने तथा अगले दो साल के अंदर अयोध्या में भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर बनाने, ट्रिपल तलाक, महिला बिल व समान नागरिक संहिता कानून बनाने के साथ ही जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35ए खत्म करने की मांगें रखीं हैं तथा विश्वास व्यक्त किया है यदि केंद्र सरकार उनकी मांगों को पूरा करती है तो अगले लोकसभा चुनाव में भी मोदी जी की ही तीसरी बार भी प्रचण्ड बहुमत से केंद्र में सरकार बनेगी। इस अवसर पर संजय पांडेय, करुणा पति त्रिपाठी, अमित मिश्रा, ओम प्रकाश यादव व भोला दीक्षित आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
