पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
बस्ती
बीते शनिवार को थाना थानी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 119/19 धारा 354,506 IPC व7/8 पोस्को act व 3(1)(w)(1)SC/st एक्ट के वांछित अभियुक्त सलमान पुत्र पीर मोहम्मद ग्राम रोहदा थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती को जरिए मुखबिर खास की सूचना पर उपनिरीक्षक श्री अरविंद कुमार यादव व उपनिरीक्षक श्री अजीत कुमार यादव द्वारा रोहदा तिराहे पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती के समक्ष पेश किया गया। उक्त की जानकारी इंस्पेक्टर इंसपेक्टर शमशेर बहादुर सिंह ने दी और कहा अपराधियों की जगह केवल जेल है, सुरक्षा व्यवस्था बनाना हमारा प्रथम कर्तव्य है।
