आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज/नैनी
प्रयागराज जिले के नैनी थाना अंतर्गत अरैल दक्षिणी लोकपुर में सुबह लगभग 8 बजे के करीब खाना बनाते समय गैस की पाइप लीकेज हो जाने के कारण आग लग गयी वही घर में रखा सामान टीबी पंखा कूलर और घर में सारा सामान जल कर राख हो गया।जिसकी वजह से परिजन चिन्तित व मायूस है । प्रत्यक्षदर्शियों में मोहल्ले के लोगो ने बताया कि दक्षिणी लोकपुर निवासी ओम बाबू केसरवानी पुत्र गंगा प्रसाद केसरवानी के घर में खाना बनाते समय गैस का पाइप लीकेज हो जाने से आग लग गयी वही ओम बाबू केसरवानी के घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया साथ ही साथ आलमारी में रखे कपड़े व बीस हजार रुपया भी जल कर राख हो गया । मोहल्ले वालों के प्रयास किये जाने के बाद आग पर काबू पाया गया । जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था । पीड़ित परिवार प्रसासन से मदत की गुहार लगाई है।