पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
प्रयागराज
बीते सोमवार को कोतवाली थाना अन्तर्गत चौंक बाजार में ईद के लिए खरीददारी करने आयी महिला का बच्चा बिछड़ गया उक्त बच्चे को रोते हुए देख मो0आमिर (DCPC)ने बच्चे को गोद में उठा लिया और सूचना वाटशाप ग्रुपो में पोस्ट करते हुए बाजार में घूमने लगे कि शायद परिवार वाले मिल जाये तभी बच्चे की माँ भाग कर आयी और अपने बच्चे को पाकर सीने से लगाते हुए समस्त DCPC के सदस्यों को शुक्रिया अदा करते हुए धन्यवाद दिया।

