आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
प्रयागराज के नैनी में स्थित एक विद्यालय की शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी करछना ने इसकी जांच कराने का आदेश अपने मातहत अधिकारी को किया है।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज शहर में नैनी स्थित महर्षि विद्या मंदिर, दूर्वाणी नगर, ए0डी0ए0 कालोनी के बारे में आईजीआरएस पर शिकायत करते हुए आर के पाण्डेय एडवोकेट ने आरोप लगाया है कि इस विद्यालय की चहारदीवारी बड़े नाले से सटाकर बनाई गई है जबकि यह निर्माण सुरक्षा के लिहाज से नाले से लगभग 50 मीटर की दूरी पर होना चाहिए था। इस प्रकार का निर्माण खुद इस विद्यालय के बच्चों के लिए कभी भी अनिष्टकारी हो सकता है। उपरोक्त शिकायत पर संज्ञान लेकर उपजिलाधिकारी करछना ने अपने मातहत अधिकारी को जांच का आदेश दे दिया है।

