आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
लालापुर/प्रयागराज
लालापुर थाना क्षेत्र ग्राम सभा लौंदकला में मंगलवार को दोपहर करेंट के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
बता दें कि निक्की सिंह पुत्र स्वर्गीय चक्रधर सिंह उम्र 23 वर्ष मंगलवार को दोपहर खेत की तरफ से अपने घर की ओर जा रहा था कि रास्ते में 11 हजार का तार इतना नीचे था कि निक्की सिंह के सर में छू गया, जिससे निक्की सिंह की तत्काल मौत हो गई,जब घर वालों को पता चला तो माँ गुड्डी सिंह बेसुध हो कर गिर गई, अभी 28 मई को निक्की सिंह के बड़े भाई पुनीत की शादी थी,जिससे पूरे घर मे खुशी का माहौल था,निक्की सिंह की मौत हो जाने से पूरे घर मे कोहराम मच गया।