आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
उतरांव (प्रयागराज)
आतंकवाद विरोधी दिवस पर उतरांव पुलिस ने आतंकवाद खात्मा करने का संकल्प लिया।बता दे कि उतरांव पुलिस ने आतंकवाद दिवस पर मंगलवार को थाना अध्यक्ष ब्रजेश बहादुर सिंह की अगुवाई में उतरांव पुलिस ने आतंकवाद को खत्म करने का संकल्प लिया।थाना अध्यक्ष ब्रजेश बहादुर सिंह ने कहा कि आतंकवाद भारत के लिये सिर दर्द बना हुआ है। जिसके संघठन को खात्मा करना हम सब का कर्तब्य हैं।ये हमारे देश मे अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं।इस अवसर पर उप निरीक्षक सौरभ सिंह,लल्लन यादव,बन्स नारायण यादव,समीर सचान,शुसील यादव,अवध गौतम,मुकुट बिहारी,दिवान देवेन्द्र राय, दिवान सत्यदेव मौर्य, सिपाही प्रेम कुमार पाठक,सुभाष सिंह,पारस नाथ,सुधीर यादव,नीरज,अवधेश, राज कुमार, विनीता, आरती,अंजना,आदि लोग मौजूद रहे।