पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
चिल्हिया, सिद्धार्थनगर
सोसल मीडिया पर किसी स्थान की अपडेट जानकारी के लिए खासतौर से हर कोई गूगल का सहारा लेता है, लेकिन कभी कभी सही जानकारी न होने की वजह से लोग परेशान हो जाते है, इन परेशानी को दूर करने के लिए स्थानीय स्तर पर पत्रकार व समाजसेवी टाइगर बाबू को इनाम मिला गूगल मैप के तरफ से लेबल 6 तक पहुचने पर एक जोड़ी मोजा इनाम मिला।

उक्त की जनकारी देते हुए पत्रकार अनवारूल हक उर्फ टाइगर बाबू समाजसेवी ने बताया कि लोगो को सही जानकारी के लिये उन स्थानों को अपडेट किया, क्षेत्र में मौजूद सुविधाओं का फोटो अपलोड किया। साथ ही कहा कि समाजसेवा करना जारी है चाहे ओ व्यकतिगत रूप से हो या इंटरनेट के माध्यम से। बताते चले कि टाइगर बाबू का नाम अनवारूल हक पुत्र अमीरूल हक है, जो चिल्हिया थानाक्षेत्र के पल्टा देवी पोस्ट रमवापुर जिला सिद्धार्थनगर के निवासी है।
