पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
बस्ती
चुनाव में घोषित अपने संकल्प को अंजाम तक पहुंचाने हेतु श्यामा देवी जनकल्याण समिति के कोर कमेटी द्वारा तय रणनीति के तहत जहां टोल बूथ हटाने हेतु 27मई को उपजिलाधिकारी हर्रैया व 03जून को जिलाधिकारी बस्ती को ग्यापन सौंपा जायेगा वहीं जिलासहकारी व सहारा इंडिया में लम्बित जनता के बकाया भुगतान हेतु 30मई को उपजिलाधिकारी व 07 जून को जिलाधिकारी को ग्यापन सौंपने का काम होगा इसी क्रम में बकाया भुगतान हेतु 11जून को फैजाबाद, 14जून को बहराइच, 18जून को गोण्डा, 21जून को संतकबीरनगर, 24 जून को सिद्धार्थनगर, 26 को गोरखपुर, 28 को देवरिया, 1जुलाई अम्बेडकरनगर, 5जुलाई बाराबंकी जिलाधिकारी को ग्यापन देने के साथ साथ 12जुलाई को टोलप्लाजा हटाने व बकाया भुगतान हेतु महामहिम राज्यपाल को ग्यापन प्रस्तुत किया जायेगा 15 जुलाई को नवगठित सरकार के केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री व 18जुलाई को केन्द्रीय वित्तमंत्री से मिलकर मांग किया जायेगा प्रभावी कार्यवाही न होने की दशा में टोल हटाने को लेकर 22 अगस्त से टोलप्लाजा न हटने तक आमरण अनशन व बकाया भुगतान हेतु 21सितम्बर को लखनऊ सहारा सिटी का घेराव होगा उक्त कार्यक्रम को अंतिम रूप 15जुलाई को एस.डी.चिल्ड्रेन एकेडमी आदर्शग्राम सहरायें में कोर ग्रुप की बैठक के बाद दे दिया जायेगा
